गोमिया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया
गोमिया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक गोमिया के अंचल अधिकारी आफताब आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, यहां गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने उपस्थित सभी पूजा कमेटी के लोगों को प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने कहा की दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा कमेटी के पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्य अपने अपने पूजा पंडालों में विशेष निगरानी रखें और किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरन्त पुलिस और प्रशासन को जानकारी दें।
सीओ आफताब आलम ने इस अवसर पर कहा की दुर्गा पूजा पर्व सभी लोग मिलजुल कर मनाए ताकि हमारा भाईचारा सदभाव और प्रेम बना रहे उन्होंने यह भी कहा की शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस और प्रशासन की विशेष निगाह रहेगी ।थाना प्रभारी रवि कुमार ने शांति समिति के उपस्थित सभी सदस्यों से सुझाव भी मांगा और कहा की दुर्गा पूजा के दौरान ग़श्ती दल घूमघूम कर स्थिति का जायज़ा लेगा। मौके पर एस आई मनोज कुमार, मुखिया बलराम रजक, विनोद विश्वकर्मा,शोभा देवी,पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी,विष्णुलाल सिंह, समाजसेवी राजेश विश्वकर्मा,अंजनी त्रिपाठी,मुकेश सोरेन, विकास जैन,पंकज जैन,सुरेंद्र यादव, रोहित यादव, पूर्व मुखिया विनोद पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

