Ad image

पिनकोडकडाक लॉजिस्टिक सेवा का शुभारंभ: चंदवा और लोहरदगा के लिए बेहतर डिलीवरी नेटवर्क की शुरुआत

2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

पिनकोडकडाक लॉजिस्टिक सेवा का शुभारंभ: चंदवा और लोहरदगा के लिए बेहतर डिलीवरी नेटवर्क की शुरुआत

कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज के द्वारा किया गया

चंदवा

- Advertisement -

चंदवा। कुसुमटोली रोड, चंदवा स्थित पिनकोडकडाक नामक नई लॉजिस्टिक सेवा का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस सेवा का संचालन पिनकोडकार्ट के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि आदर्श रवि राज ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, मीडिया कर्मी, व्यावसायिक समुदाय के सदस्य और उनके सहयोगी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पिनकोडकडाक के प्रोपराइटर विशाल गौतम ने बताया कि इस लॉजिस्टिक सेवा का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच ई-कॉमर्स डिलीवरी को तेज़, सुरक्षित और सुलभ बनाना है। उन्होंने कहा कि “हमारा प्रयास है कि चंदवा और आसपास के इलाकों में लोगों को अब बड़े शहरों जैसी सुविधा उनके दरवाजे तक मिले। पिनकोडकडाक का हर पैकेट भरोसे और समय की पहचान बनेगा।”

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि लोहरदगा में सिटी हब और चंदवा में मिनी हब के रूप में दो प्रमुख केंद्र स्थापित किए गए हैं। इससे लातेहार, बालूमाथ, गारू, महुआडांड, मनिका जैसे इलाकों में अब ई-कॉमर्स डिलीवरी नेटवर्क और मज़बूत होगा। इस हब के माध्यम से विभिन्न ऑनलाइन ऑर्डर, कुरियर सेवा और स्थानीय डिलीवरी को बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा।

- Advertisement -

विधायक प्रतिनिधि आदर्श रवि राज ने अपने संबोधन में कहा कि, “ऐसे स्टार्टअप और लॉजिस्टिक प्लेटफॉर्म न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार देंगे, बल्कि डिजिटल इंडिया मिशन को भी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।” उन्होंने इस पहल के लिए विशाल गौतम और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि पिनकोडकडाक जैसी सेवाएं अब छोटे कस्बों को भी डिजिटल सुविधा की मुख्यधारा से जोड़ेंगी।

उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *