WhatsApp Group Join Now
कपका गांव से नाबालिग युवती को भगाने के मामले में पुलिस ने किया मामला दर्ज
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कपका से एक युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस बाबत लड़की के पिता ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि मेरी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को गांव के ही साजन मंडल पिता बिरेन्द्र मंडल ने 08 अक्टूबर की रात्रि लगभग 12 बजे के करीब बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री को भगाने के लिये साजन मंडल और उसके पुरे परिवार के लोगों ने मिलीभगत साजिस के तहत घटना को अंजाम दिया है। लड़की के पिता ने पुलिस प्रशासन से अपनी पुत्री की खोजबीन की गुहार लगाई है। इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 137/25 भादवी की धारा 96, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

