रेलकर्मी की सर पर गोली लगने से मौत,पूर्व में पत्नी की धारदार हथियार से हुई थी हत्या
झारखंड न्यूज़ 24
जामताड़ा
मनीष बरणवाल
रेलनगरी चित्तरंजन में एक बार फिर हत्या का मामला सामने आई है। रविवार देर शाम चित्तरंजन के एरिया दो सुन्दर पहाड़ी नार्थ के क्वार्टर नम्बर 25बी में चिरेका कर्मी प्रदीप चौधरी का शव पुलिस ने बरामद की। पुलिस के अनुसार प्रदीप चौधरी का मौत गोली लगने से हुई है। मृतक अपने कमरे की बेडरूम मे पलंग पर औंधे मुह पड़ा पाया है। प्रदीप के सर के दाहिनी और गोली लगी है और रिवाल्वर और एक गोली का खोखा भी पाया है। पुलिस नें मृतक प्रदीप के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल भेज दिया है।
रिवाल्वर और खोखे के जब्त कर घटनास्थल कमरे और रेलवे आवास को शील कर दिया है। मामले में एसीपी कुल्टी जावेद हुसैन ने बताया कि हत्या सुचना मिलते ही हमलोग यहा पहुचें तो क्वार्टर चारो ओर से बंद है हमलोग ने क्वार्टर का दरवाजा तोड़ अंदर कमरे मे पहुंचा तो प्रदीप चौधरी का शव पलंग पर औंधे मुह पड़ा है। पुलिस आत्महत्या की संभावना जता रही है। जांच का विषय है जांच किया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले मृतक की पत्नी संचिता चौधरी की हत्या किसी धारदार हथियार से हुई थी। वह अपने घर में मृत पाई गईं थी।

