WhatsApp Group Join Now
अरगड्डा जीएम को उत्पादन क्षेत्र में बेस्ट जीएम का अवार्ड मिलने पर राजेश बेदिया ने बधाई दी
रामगढ़
मो. शाहीद
सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र जीएम एसके झा को बधाई राजेश बेदिया अध्यक्ष रैयत विस्थापित मोर्चा ने कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा सी सी एल के बेस्ट जीएम 2024- 2025 में उत्पादन के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के जीएम एसके झा को सम्मानित करने हेतु विचार लाया गया है अरगड्डा जीएम ने अरगड्डा क्षेत्र में रैयत विस्थापित मोर्चा की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद व बधाई दी गई साथ ही रैयत विस्थापितों मजदूरों के साथ अच्छा समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु भविष्य में इससे बेहतर कार्य हो इसके लिए राजेश बेदिया ने बधाई दी।

