बोकारो में रोलिंग ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों के संचालन प्रभावित
बोकारो-
बोकारो में दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल द्वारा इंजीनियरिंग, टीआरडी और एसएंडटी विभाग की ओर से 22 से 28 सितंबर तक रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कारण बोकारो होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा और यात्रियों को अपने सफर की योजना में बदलाव करना पड़ सकता है। रेल प्रशासन ने बताया कि आद्रा-भागा-आद्रा मेमू पैसेंजर 26 से 28 सितंबर तक पूरी तरह रद्द रहेगी। इसके साथ ही आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर 23 और 27 सितंबर को आद्रा स्टेशन पर समाप्त या प्रारंभ होगी। बर्धवान-हटिया-बर्धवान मेमू एक्सप्रेस 23, 25, 26 और 28 सितंबर को गोमो स्टेशन पर समाप्त और प्रारंभ होगी, इस दौरान गोमो-हटिया-गोमो खंड में इसकी सेवा पूरी तरह रद्द रहेगी। झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 22, 26 और 28 सितंबर को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर समाप्त होगी।रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से लेटेस्ट जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

