सखी दीदी समूह ने निकाली पोषण रैली
झारखंड न्यूज 24
नाला
बासुदेव
पोषण माह के उपलक्ष्य में नाला प्रखंड के कुलडंगाल गांव में सखी दीदी समूह की बैठक हुई। उक्त बैठक में पोषण माह के उद्देश्य और पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई है। पोषण से संबंधित नारों के साथ एक रैली भी निकाली गई तथा ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध तिरंगा सब्जी एवं मसुर, अरहर, सजहन, खीरा, करी पत्ता, करेला, अमरुद, मूली, पपीता फल सब्जी आदि की प्रदर्शनी की गई तथा इसका लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सब्जी,फल,दाल आदि के सेवन से जहां पौष्टिकता पूरी तरह से मिलती है वहीं स्वास्थ्य के लिए काफी हितकर साबित होता है। उसमें शामिल पोषक तत्वों की जानकारी देते हुए इसका प्रचार प्रसार के साथ-साथ उपयोग करने का भी आग्रह किया गया है। इस कार्यक्रम में
आंगनबाड़ी सेविका मिनती साधु, जीसीआरपी सुपर्णा पाल के अलावा किरण झा, बालिका पाल, सविता कर, रायधनी पाल, बुढ़ी कर,छवि पाल, ललिता भंडारी,रुंपा भंडारी, वंदना कुमारी, प्रतिमा सिंह आदि उपस्थित थे।

