सिदो कान्हू मॉडल स्कूल में स्काउट-गाइड प्रशिक्षण व रचनात्मक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
झारखंड न्यूज 24
नाला
बासुदेव
शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित सिदो कान्हू मॉडल स्कूल में स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर, रंगोली प्रतियोगिता और चित्रकला (ड्रॉइंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रीतम सरकार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने बच्चों को स्काउट और गाइड की मूल भावना – “सेवा, अनुशासन एवं नेतृत्व” – से परिचित कराया तथा रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता, टीम वर्क, आपदा प्रबंधन, और जीवन उपयोगी कौशलों का सम्यक जानकारी दिया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ उक्त कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता ने स्कूल परिसर को रंग-बिरंगे सौंदर्य से भर दिया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक एवं आधुनिक डिजाइनों की मदद से अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न सामाजिक, पर्यावरणीय और सांस्कृतिक विषयों पर आधारित चित्रों के माध्यम से अपनी सोच और कल्पनाशक्ति को कैनवास पर उकेरा। बाल प्रतिभाओं की कलाकृतियाँ दर्शकों एवं निर्णायकों को अत्यंत प्रभावित करने वाली रही। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों की उपस्थिति ने विद्यार्थियों का उत्साह और मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में सफल विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ग नर्सरी में कविता में प्रथम आर्या माजी ,द्वितीय स्थान नित्या टुडू एवं तृतीय स्थान हिसि हेम्ब्रम, वर्ग एल के जी में अपना परिचय में प्रथम स्थान पियूष बाउरी,द्वितीय स्थान मंजीत सोरेन एवं तृतीय स्थान कृतिका मंडल, वर्ग यु के जी में हस्तलेखन में प्रथम स्थान ज्योतिका हेम्ब्रम, द्वितीय स्थान सुसंती किस्कू एवं तृतीय स्थान सायमन सोरेन, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम साथी पॉल,मुकेश हेम्ब्रम रोहित हांसदा प्रतिमा टुडू एवं रौशनी कोड़ा ,राजदीप माजी ,रूद्र मित्र ,विशेष डोकनिआ बिक्रम सिंह एबं उमाशंकर ,दीपिका हेम्ब्रम दीया बाद्यकार ,सादिया परबीन लक्ष्मी रॉय,सुमित्रा मंडल,चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आयाश माजी, द्वितीय स्थान रोहित गोराईं एवं तृतीय स्थान आयुष मंडल ,टुपुर चार ,ऋषव माजी, शिवा टुडू, सुलेखा मुर्मू, सोमनाथ मंडल, स्नेहा टुडू ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा, “इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी बनाती हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी बच्चों के हित में इस तरह के रचनात्मक आयोजन होते रहे। उक्त कार्यक्रम में महानद तिवारी,अलोक दास,गंगा कुमारी, जनार्दन चक्रबर्ती, विकास माजी,राजकुमार, सुरजीत माजी, स्वर्णाली दे आदि शिक्षक शिक्षिका, स्कूली बच्चे तथा अभिभावक काफी संख्या में उपस्थित थे।

