12 दिनों तक चला डीवीसी विस्थापितों का धरना वार्ता के बाद स्थगित
विस्थापितों को जल्द मिले उनका अधिकार अन्यथा पुनः होगा आंदोलन : कृष्णा यादव
चंदवारा
चंदवारा प्रखंड के उरवां फार्म में डीवीसी विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 12वें दिन वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया। समिति और प्रशासन के बीच हुई वार्ता में विस्थापितों की 8 सूत्री मांगों पर सहमति बनी। वार्ता के दौरान अंचलाधिकारी ने बताया कि विस्थापितों की जमीन से संबंधित कागजी कार्य का अधिकांश भाग पूरा कर लिया गया है और शेष कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि बारिश समाप्त होने के बाद एनएच से जलाशय तक जाने वाले रास्ते का निर्माण कराया जाएगा। वहीं स्कूलों में डिजिटल बोर्ड और लाइब्रेरी जैसी त्वरित सुविधाओं को 10 दिनों के अंदर पूरा करने का भरोसा दिया गया।
इन आश्वासनों के बाद समिति ने धरना प्रदर्शन को अस्थायी रूप से स्थगित करने की घोषणा की। समिति ने स्पष्ट किया कि भविष्य में डीवीसी विस्थापित संघर्ष समिति जो भी निर्णय लेगी, उस पर विचार कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।। इस दौरान पूर्व विधायक प्रत्याशी कृष्णा यादव ने कहा कि फिलहाल धरना को स्थगित किया गया है, हमें आशा है कि हम विस्थापितों के जायज मांग को पूरा किया जाएगा, अगर कोई गड़बड़ी हुई तो हमलोग पुनः इससे बड़े धरने के लिए बाध्य होगें धरना स्थल पर उपस्थित अंचल अधिकारी अशोक भारती पूर्व विधायक प्रत्याशी कृष्णा यादव, स्टर्लिंग कंपनी के एचआर राजेश सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र पासवान, मोती दास, सयैद अनवर, बाल किशुन यादव, शीतल यादव, मथुरा यादव, गुलाब यादव, बजरंगी यादव, पप्पू दास, महेश कुमार, छोटन कुमार, राजू दास, दिलीप यादव, कैलाश वर्मा, कैलाश पासी, विकास पासी, शिव शंकर शर्मा, रुपेश कुशवाहा, रणदीप कुमार एवं अन्य उपस्थित रहें।

