झारखण्ड +2 शिक्षक संघ, बोकारो जिला का वार्षिक महासम्मेलन जनवरी 2026 में किया जाएगा
पप्पू वर्मा कसमार बोकारो
झारखण्ड +2 शिक्षक संघ, बोकारो जिला का वार्षिक महासम्मेलन जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह एवं सचिव डॉ अवनीश कुमार झा ने बताया कि महासम्मेलन में अक्टूबर 2024 से लेकर अबतक बोकारो जिले में नवनियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायकों का संगठन के तरफ से औपचारिक स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शिक्षक दिवस 2025 के अवसर पर काव्य रचना प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली शिक्षिका श्वेता कुमारी उपाध्याय एवं सुधा कुमारी को भी सम्मानित किया जाएगा। कहा कि उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। दोनों शिक्षक प्रतिनिधियों ने सभी शिक्षकों – प्रयोगशाला सहायकों से आह्वान किया कि वे बढ़ – चढ़कर महासम्मेलन में हिस्सा लें।
श्री सिंह ने कहा कि महासम्मेलन शिक्षक – शिक्षिकाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा। डॉ झा ने उम्मीद जताई कि जिले के सभी पीजीटी एवं लैब असिस्टेंट अभी से उक्त कार्यक्रम की तैयारी में लग जाएं। कहा कि कार्यक्रम विशिष्ट थीम पर आधारित होगा,जिसकी घोषणा विचार – विमर्श के पश्चात की जाएगी। मौके पर उपाध्यक्ष लालचंद रजक ने उम्मीद जताई कि सम्मेलन +2 शिक्षक संघ, बोकारो के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। संरक्षक डॉ अजय कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष राजदेव साहू,उपाध्यक्ष डॉ शशिकांत पांडेय, संयुक्त सचिव डॉ शक्ति पद महतो एवं राजेश कुमार विश्वकर्मा, संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, प्रांतीय गुणात्मक शिक्षा समिति सदस्य धनंजय कुमार, उप संगठन मंत्री मुकेश कुमार यादव,प्रयोगशाला सहायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, रामबाबू शुक्ल समेत कई शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं प्रयोगशाला सहायकों ने महासम्मेलन की अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

