अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति की आपात बैठक प्रतापपुर चौपारण में हुई सम्पन्न
चौपारण/बरही
अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति के अध्यक्ष मो. कयूम की अध्यक्षता में चौपारण प्रखंड के प्रतापपुर गांव में रविवार को एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में खासतौर पर समाज में नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति, शिक्षा से दूरी, माता-पिता की मर्जी के बिना भागकर शादी करने की समस्या तथा समाज में एकजुटता बनाए रखते हुए जीवन यापन करने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की गई और कोर कमिटी की सक्रियता पर चिंता जताई गई। इस मौके पर अध्यक्ष मो कयूम के साथ 20 सूत्री अध्यक्ष मो. इकबाल रजा, कारी मुस्ताक अहमद, मो. ताहिर, उपप्रमुख मो. हेलाल, मुखिया प्रतिनिधि चय मौलाना कफील कैफी, मो. मोजाहिद, मो हेलाल अख्तर, मीडिया प्रभारी तौकीर रजा, पप्पू खान, मो नईम, मो कलाम, हाशिबुल्ला, सबदर अली, मसरूर आलम, तौफीक शाह, मकसूद आलम सहित पप्पू खान, मो. नईम और मो. कलाम भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी सदस्यों ने समाज में जागरूकता फैलाने और संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

