बरही में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब भट्ठियों पर की छापेमारी, 1500 किलोग्राम जावा महुआ किया गया नष्ट
संवाददाता : बरही
उपायुक्त हजारीबाग के निर्देश पर दुर्गा पूजा को देखते हुए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, संचय और पारगमन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के नेतृत्व में शनिवार को बरही थाना क्षेत्र के ग्राम बेला में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान गाँव में संचालित अवैध महुआ चुलाई शराब की कई भट्ठियाँ ध्वस्त की गईं। घटनास्थल और उसके आसपास छुपाकर रखे गए किन्वन योग्य जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया। साथ ही शराब बनाने की सामग्रियाँ एवं तैयार अवैध चुलाई शराब को जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से करीब 1500 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया।
छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सैयद बशीरुद्दीन, एंथोनी बागे, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह समेत सशस्त्र की रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

