कोलियरी कोयला व्यवसाय को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाते हुए आंदोलन किया,
याकुब अंसारी,
देवघर जिले से चित्रा कोलियरी कोयला व्यवसायियों, कैजुअल मजदूरों, ट्रक मालिकों एवं चितरा कोलियरी से जुड़े छोटे बड़े दुकानदारों में हर्ष का वातावरण।
आज सभी केजुअल मजदूरों, कोयला व्यवसायियों एवं यहां से जुड़े सभी तरह के व्यवसायियों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष/ मजदूर नेता शशांक शेखर भोक्ता को चितरा कोलियरी कोल डंपिंग में सादर आमंत्रित कर आभार प्रकट किया।
विदित हो पिछले कुछ दिनों से चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन नहीं होने के कारण सभी के रोजी रोटी का समस्या उत्पन्न हो गया था।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाते हुए आंदोलन किया जिसका फल आज कोयला का रिकार्ड उत्पादन हो रहा है और सभी को काम मिल रहा है।
सभी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।
मौके पर युनियन प्रतिनिधि राजेश राय, श्याम तिवारी , जगन्नाथ यादव, पिंटु पाल, काजल अडडी, प्रकाश यादव, बलराम ठाकुर, युगल राय, मदन सिंह, रवि सिंह, मुन्ना मिश्रा, जुगनू यादव, भागीरथ यादव , भोला सिंह, पप्पू सिंह, सहित सैकड़ों मजदूर एवं कोयला व्यवसायी उपस्थित थे।

