दुर्गोत्सव सम्मान 2025 की निर्णायक मंडली सोमवार को घाटशिला विधानसभा की दुर्गा पूजा पंडालो का करेगी मुआयना
झारखंड न्यूज़ 24 रिपोर्टर घाटशिला.
झारखंड उदय न्यूज़ द्वारा प्रस्तुत 11 वे दुर्गोत्सव सम्मान 2025 के 18 सदस्यो की निर्णायक मंडली सोमवार को घाटशिला विधानसभा की दुर्गा पूजा पंडालो का मुआयना करेगी. इसकी जानकारी देते हुए झारखंड उदय के प्रबंध निदेशक रवि प्रकाश सिंह ने बताया की 11वे वर्ष हो रहे इस आयोजन को लेकर सोमवार को महासप्तमी के दिन विभूति स्मृति संसद,कॉलेज रोड घाटशिला से 18 सदस्य निर्णायक मंडली घाटशिला मऊभंडार, मुसाबनी, सुरदा, डुमरिया, गुड़ाबांदा ,धालभूमगढ़, गालूडीह,जादूगोड़ा और दामपाडा के दुर्गा पूजा पंडाल का भ्रमण करेगी. उन्होंने पूरे विधानसभा की पूजा कमेटियों के पदाधिकारी से आग्रह किया है कि वह शाम 6 से रात 10 बजे के बीच अपने पूजा पंडाल में रहे जिससे इस निर्णायक मंडली सदस्यों को पूरी जानकारी मिल सके.
इस वर्ष निर्णायक मंडली सदस्यों में विभिन्न क्षेत्र के लोगों को रखा गया है जिसमें महिलाएं भी शामिल है.निर्णायक मंडली सदस्यों में को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है जिससे वह अपने विभिन्न श्रेणियां में दुर्गा पूजा पंडाल को अंक प्रदान कर सके.इस भ्रमण के बाद 5 अक्टूबर को घाटशिला के नेताजी सुभाष नगर भवन( टाउन हॉल) में समारोह पूर्वक घाटशिला विधानसभा की सभी दुर्गा पूजा कमितियो को सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन मौजूद रहेंगे.इसके अलावा कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में पूरे विधानसभा के दुर्गा पूजा कमेटी को सम्मानित किए जाने की योजना है.टाउन हॉल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे इस कार्यक्रम की तैयारी भी अंतिम चरण में है.

