ग्रामीण पेयजल जलापूर्ति विभाग में लगे ट्रांसफार्मर 15 दिनों से हैं खराब
चार पंचायत के 2800 कनेक्शनधारी परेशान
सिसई कृष्णा कुमार साहु
ग्रामीण पेयजल जलापूर्ति विभाग सिसई में लगे 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगभग 15 दिनों से खराब पड़ा है, जिसके कारण चार पंचायतों में जलापूर्ति ठप हो गया है। ग्राम जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष शकुंतला उरांव एवं कोषाध्यक्ष सुन्दरी उरांव ने जानकारी देते हुए बताया कि सिसई प्रखण्ड के लकेया, सिसई,भदौली व कुदरा इन चार पंचायतों में लगभग 2800 पानी के कनेक्शन धारी है। ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने से लोगों को पीने का स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे लोग गंदे पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि खराब पड़े ट्रांसफार्मर का जानकारी देते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को लिखित में आवेदन दिया गया है।उसके बाद भी अभी तक पुराना ट्रांसफार्मर को हटाकर नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। वही पानी नहीं मिलने से चार पंचायत के ग्रामीण आक्रोशित हैं। दुर्गा पूजा भी नजदीक है और पानी नहीं मिलने से समिति के लोगों को कार्य करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

