दो दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न, दाहिनघाटी टीम बनी विजेता
झामुमो के युवा जिला अध्यक्ष कुणाल कंचन ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी व नगद राशि देकर किया सम्मानित
झारखंड न्यूज 24
बिंदापाथर
प्रियजीत पाण्डेय
बिंदापाथर थाना क्षेत्र में सिमलडूबी पंचायत अन्तर्गत बड़वा गांव स्थित ऐतिहासिक खेल मैदान में दीपावली के पावन अवसर युवा मंच बड़वा के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में कड़ैया, पिपला, बांदो, बांदरनाचा, मोहनाबांक, मंझलाडीह, दाहिनघाटी सहित कुल आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला दाहिनघाटी वनाम कड़ैया टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दाहिनघाटी के टीम ने निर्धारित 08 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मनीष व अभिषेक ने 132 रन का लक्ष्य रखा गया।
वहीं कड़ैया टीम के खिलाड़ी इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 36 रन में ही लुढ़क गए। दाहिनघाटी टीम के शानदार गेंदबाज हेमंत ने हैट्रिक विकेट लेते हुए अपनी टीम को जीता कर परचम लहराया। समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि सह झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुणाल कंचन के द्वारा नगद एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया तथा सभी मैच में मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज को भी अलग से पुरस्कृत देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि कुणाल कंचन ने कहा बड़वा युवा मंच द्वारा आयोजित दो-दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में सम्मिलित होकर खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना का सम्मान किया।
इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीम के बीच पुरस्कार वितरण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का संचार करता है ऐसी प्रतियोगिताएँ युवा पीढ़ी को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करती है। ऐसे आयोजनों से हमारे क्षेत्र में खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा और युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। मैं सभी खिलाड़ियों और आयोजक कमेटी के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूँ।
मालूम हो की ऐतिहासिक खेल मैदान के चारों ओर खेल प्रेमियों से भरा हुआ था। खेल का लुत्फ उठाने के लिए आसपास के लोग काफी संख्या में पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के खेल का आयोजन होने से खासकर विद्यार्थी और युवा पीढ़ी काफी उत्साहित दिखे। इस टूर्नामेंट में अंपायर प्रकाश यादव एवं राकेश महतो तथा कमेंट्री इलियास शाह के निर्देशन पर खेल का आयोजन किया गया। मौके पर आकाश यादव, अनिरुद्ध कुमार, भागवत प्रसाद यादव, पुलक यादव, रुद्र प्रताप, हिमेश कुमार, सुरज यादव, निरंजन यादव, आलोक यादव, विश्वजीत यादव, कंचन यादव, अभिजीत यादव, संदीप कुमार, दामोदर कुमार, ऋशिकेष कुमार, प्रसेनजीत कुमार आदि कमेटी सदस्य तथा खेल प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित थे।

