झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित वॉकथॉन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
गिरिडीह
वॉकथॉन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता और सराहनीय सहयोग रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में मॉर्निंग क्लब एवं कार्यक्रम संयोजक *युवा अभिषेक छापरिया का योगदान सराहनीय रहा, जिनकी सहभागिता और सहयोग के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं था।
मौके पर गिरिडीह शाखा के अध्यक्ष सौरभ जलान, सचिव शशांक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सूरज तिबरवाल, उपाध्यक्ष निखिल झुनझुनवाला, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भारतीय, शाखा उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अभिषेक छापड़िया, रवि गाड़िया, रवि केडिया, अंकित सरावगी, राकेश मोदी मुकेश जालान, सुबोध मोदी, विकास शर्मा, गौरव केडिया, अमर अग्रवाल, आशीष जलन, अमित तुलस्यान, अंजनी अग्रवाल विकास बसई वाला, मुकेश जालान, राजेश जैन उपस्थित रहे । मंच की पूरी टीम और *मॉर्निंग क्लब टीम को इस उत्तम कार्य के लिए बधाई व शुभकामनाएँ।
आइए, हम सभी ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों में आगे भी सक्रिय रहें और समाज को एक. सकारात्मक दिशा में ले जाएँ। एक कदम स्वस्थ जीवन की ओर आपका साथ, हमारी ताकत।

