WhatsApp Group Join Now
अवैध कोयला खनन स्थान को भरने का कार्य लगातार जारी है
रामगढ़
मो. शाहीद
सीसीएल अरगड्डा महा प्रबंधक अरगड्डा क्षेत्र के एस के झा के दिशा निर्देश एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़ के नीतीश कुमार के पहल पर झारखंड इस्पात फैक्ट्री हेसला के उत्तर दिशा में असमाजिक तत्वों द्वारा बृहद रूप से किए गए अवैध खनन स्थल को झारखंड इस्पात फैक्ट्री के रिजेक्ट हाइवा से गिरवा कर सीसीएल के पेलोडर से भराई का काम रविवार को पांचवा दिन भी जारी रखा गया है।
यह अभियान में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अरगड्डा क्षेत्र के दीपक कच्छप एवं वन विभाग कुज्जू परक्षेत्र के सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में जारी है साथ ही जी एम यूनिट के सुरक्षा प्रभारी जितेंद्र ए एस एस आई एवं सिरका के ओवर मेन संतोष कुमार सिंह सिरका के राजू राम एस आइ उमेश रविदस एस एस आइ तथा होमगार्ड के जवान इस अभियान में शामिल थे।

