चेकडैम में नहाने गए चार बच्चों में दो की डूबकर मौत, गांव में मातम का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही बरही विधायक मनोज यादव पहुंचे अस्पताल, परिजनों को बंधाया ढाढस
बरही
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमाहा पंचायत के सिंहपुर ओरिया गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। घर से करीब एक किलोमीटर दूर बारघाट स्थित निर्माणाधीन चेकडैम में नहाने गए चार बच्चों में से दो मासूमों की डूबकर मौत हो गई। यह हादसा रविवार सुबह लगभग 9 बजे हुआ, जब अवकाश का दिन होने के कारण बच्चे खेलते-खेलते नहाने के लिए चेकडैम चले गए थे। मृत बच्चों की पहचान 7 वर्षीय कुश कुमार पिता संजय यादव और 5 वर्षीय श्रेयांश कुमार पिता सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है। दोनों बच्चे चचेरे भाई थे। परिजनों के अनुसार, कुश परिवार का बड़ा बेटा था जबकि श्रेयांश घर का सबसे छोटा बेटा था। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों के साथ दो और साथी भी चेकडैम पर गए थे, जिन्होंने हादसा होते ही शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी।
ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को किसी तरह पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन में बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। यह खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव का माहौल गमगीन हो गया और हर ओर मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही बरही विधायक मनोज कुमार यादव अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जिप प्रतिनिधि गणेश यादव, जिप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, समाजसेवी भुनेश्वर यादव, करियातपुर मुखिया मनोज कुमार, संजय यादव सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं, बरही थाना से पुलिस अवर निरीक्षक कपुलदीपक नाग व बादल हेम्ब्रम भी अस्पताल पहुंचे और दोनों शवों का पंचनामा तैयार कर बरही अनुमंडलीय अस्पताल में शवों का अंत्यपरीक्षण कराया गया। रविवार का अवकाश, जो आमतौर पर बच्चों के लिए खेलने और खुशियों का दिन होता है, इस बार दो परिवारों के लिए कभी न भूलने वाला दर्द और पूरे गांव के लिए गहरी त्रासदी लेकर आया।

