Ad image

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी एवं आकलन परीक्षा में पुरुष -महिला सम्मिलित हुए

jharkhandnews024@gmail.com
1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी एवं आकलन परीक्षा में पुरुष -महिला सम्मिलित हुए

रंजन वर्मा कसमार बोकारो

कसमार प्रखंड में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम 21 सितंबर को प्रखंड के कई विद्यालयों में परीक्षा केंद्रो बनाया गया। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी एवं आकलन परीक्षा में कसमार प्रखंड में कुल पुरुष महिला सम्मिलित हुई बीपीओ रंजीत कुमार महतो ने ।

- Advertisement -

बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य है 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी असाक्षर जो औपचारिक शिक्षा से किसी कारण वश वंचित रह गए हैं उन सभी असाक्षर एवं नवसाक्षर नागरिकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है। इस साक्षरता अभियान का लक्ष्य केवल परीक्षा तक ही सीमित नहीं है। बल्कि यह आजीवन सीखने की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम है। मौके पर
केन्द्र अधीक्षक श्री युधिष्ठिर हेम्ब्रम Crp- चमन किशोर , falahari महतो शिक्षक- प्रताप कुमार, राजकुमार महतो, अशोक कुमार महतो, राजेन्द्र महतोआदि लोग शामिल थे

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *