विश्वरंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन
हजारीबाग
आईसेक्ट समूह एवं विश्वरंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्वरंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन आईसेक्ट इंटर कॉलेज व इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग में सोमवार को किया गया। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर न केवल अपनी भाषाई क्षमता का परिचय दिया, बल्कि मातृभाषा हिंदी के प्रति अपनी आस्था और गर्व को भी व्यक्त किया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में हिंदी भाषा के प्रति रुचि, सृजनशीलता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों ने हिंदी व्याकरण, साहित्य, भाषा-शैली और सामान्य ज्ञान से जुड़े वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर दिए। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में गहरी एकाग्रता और आत्मविश्वास झलक रहा था। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कुलपति प्रो पीके नायक ने कहा कि विश्वरंग हिंदी ओलंपियाड जैसे आयोजन नई पीढ़ी में भाषा के प्रति गर्व और आत्मीयता की भावना जगाने का कार्य कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि आज तकनीक और वैश्विक भाषाओं के दौर में हिंदी को सशक्त बनाए रखना बेहद जरूरी है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को यह एहसास कराते हैं कि हिंदी सिर्फ भाषा नहीं, बल्कि हमारी सोच और अभिव्यक्ति की आत्मा है।
समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला ने कहा कि विश्वरंग हिंदी ओलंपियाड विद्यार्थियों को न केवल भाषाई दक्षता का मंच देता है, बल्कि आत्मविश्वास और बौद्धिक विकास के अवसर भी प्रदान करता है।
आईसेक्ट इंटर कॉलेज व इंटर साइंस कॉलेज के प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच को बढ़ावा देती हैं। परीक्षा को सफल बनाने में डॉ माधवी मेहता, मो शमीम अहमद, ऋचा, रंजू, राज शर्मा, मंजू, प्रियंका कुमारी, पूजा भारती, आशा गुप्ता सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

