ईएसएल स्टील बोकारो में आयोजित वॉकाथॉन 2025 : फिटनेस और सामाजिक सरोकार का अद्भुत संगम
पप्पू वर्मा, बोकारो
बोकारो : वेदांता समूह की इकाई ईएसएल स्टील लिमिटेड की ओर से रविवार को “ईएसएल वॉकाथॉन 2025” का भव्य आयोजन किया गया। फिटनेस, एकता और सामुदायिक भावना को समर्पित इस कार्यक्रम में बोकारोवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वॉकाथॉन की शुरुआत नया मोड़ से हुई और समापन लाल बहादुर शास्त्री चौक, सेक्टर 6 पर हुआ। इस दौरान करीब 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसडी पीओ (चास) प्रवीण सिंह और ईएसएल स्टील लिमिटेड के डिप्टी सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक रवीश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
श्री शर्मा ने कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल फिटनेस नहीं, बल्कि समाज में भूखमुक्त भारत की दिशा में योगदान देना है। ‘#RunForZeroHunger’ अभियान के तहत हर किलोमीटर पर एक बच्चे को भोजन उपलब्ध कराया जाता है।”
यह आयोजन देशव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसका मुख्य कार्यक्रम 12 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगा।
पिछले वर्ष वेदांता समूह ने 1 करोड़ से अधिक भोजन उपलब्ध कराए थे, जबकि बोकारो स्थित ईएसएल इकाई अब तक 1,17,000 भोजन का योगदान दे चुकी है।
वॉकाथॉन विजेता: प्रथम – लगन हास्ते, द्वितीय – रविंद्र कुमार पांडे, तृतीय – जोसे एस.एल.
कार्यक्रम में चंदन दुबे (थाना इंचार्ज चिरा चास एवं ईएसएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन जोश, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी के संदेश के साथ हुआ।

