कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में धूमधाम से मनाई गई फ्रेशर्स पार्टी 2025
मो. शाहीद
रामगढ़ : राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में इस वर्ष की फ्रेशर्स पार्टी 2025 बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत करना और उन्हें कॉलेज जीवन की यादगार शुरुआत देना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई, जहाँ सीनियर्स और जूनियर्स ने मिलकर शानदार डांस, सिंगिंग और फैशन शो प्रस्तुत किए। पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट और संगीत की धुनों ने एक उत्सव का माहौल बना दिया। विद्यार्थियों ने जमकर डांस किया और एक-दूसरे के साथ खुशनुमा पल साझा किए। पार्टी हँसी, मस्ती और सुनहरी यादों से भरी हुई रही। स्वागत भाषण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने दिया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से क्लास करने के लिए प्रेरित किया और हार्दिक बधाई दिए।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने सभी नवागंतुक विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।सचिव प्रियंका कुमारी ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि कॉलेज जीवन के ये क्षण यादगार होते है- नया उत्साह ,नए अनुभव और नए सपनो के साथ ये यात्रा शुरू होती है और अनुभवों व उपलब्धियों के साथ नया मार्ग प्रशस्त होता है।
धन्यवाद ज्ञापन विभाग के व्याख्याता विपुल कुमार ने दिया और उन्होंने सभी छात्रों से मिल-जुलकर आगे बढ़ने का संदेश साझा किया।
मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के व्याख्यातागण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। यह फ्रेशर्स पार्टी कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों के लिए दोस्ती, खुशियों और अविस्मरणीय यादों का एक खास अवसर बन गई।