Ad image

कोलकाता सांस्कृतिक उत्सव में डेरोज़ियो बोर्डिंग स्कूल हजारीबाग के नन्हे प्रतिभागियों की चमक

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

कोलकाता सांस्कृतिक उत्सव में डेरोज़ियो बोर्डिंग स्कूल हजारीबाग के नन्हे प्रतिभागियों की चमक

हजारीबाग

हजारीबाग के डेरोज़ियो बोर्डिंग स्कूल के दो नन्हे विद्यार्थियों प्रिया और आर्यन कक्षा 5, उम्र 10 वर्ष ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया। दोनों छात्रों ने कोलकाता के सेंट मॉन्टफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अद्वय में भाग लेकर विद्यालय और नगर का नाम रोशन किया। इन दोनों विद्यार्थियों ने भाषण और हस्तकला प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मंच पर उनकी स्पष्ट अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और मौलिक सोच ने उपस्थित सभी को प्रभावित किया। अनेक राज्यों के प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच, हजारीबाग जैसे छोटे नगर से आकर इन बच्चों ने जो प्रदर्शन किया, वह गर्व का विषय बना। अद्वय कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में साहित्य, कला और अभिव्यक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। ब्रदर जयपाल रेड्डी, जो सेंट मॉन्टफोर्ट स्कूल, कोलकाता के प्राचार्य तथा मॉन्टफोर्ट, हजारीबाग के पूर्व प्राचार्य हैं, के दूरदर्शी नेतृत्व में यह आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा पहचानने और आत्मविश्वास विकसित करने का अवसर प्रदान करता है।

- Advertisement -

IMG 20251019 WA0016

डेरोज़ियो बोर्डिंग स्कूल के लिए प्रिया और आर्यन की यह भागीदारी गर्व का क्षण रही। यह न केवल विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता का प्रतीक है, बल्कि इस बात का प्रमाण भी है कि सच्ची प्रतिभा संसाधनों की कमी से नहीं रुकती। विद्यालय नेकेड फीट ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित होता है, जो वंचित बच्चों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत है। सीमित संसाधनों के बावजूद, ट्रस्ट का उद्देश्य है कि हर बच्चे को अवसर मिले, चाहे वह किसी भी सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि से क्यों न आता हो। विद्यालय प्रबंधन ने प्रिया और आर्यन को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि ऐसे अनुभव बच्चों की रचनात्मक सोच को विकसित करते हैं, जिज्ञासा को बढ़ाते हैं और उन्हें जीवन में नई ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रेरित करते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *