मार्खम कॉलेज के उर्दू विभाग में नवनामांकित विद्यार्थियों का हुआ शानदार स्वागत
हजारीबाग
मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हजारीबाग के उर्दू विभाग में स्नातक सेमेस्टर एक के नवनामांकित विद्यार्थियों के लिए भव्य स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से किया गया, जिसने पूरे वातावरण को सौहार्द्र और अपनत्व से भर दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और नवनामांकित छात्रों को विभाग की परंपरा, शैक्षणिक माहौल और विभिन्न अवसरों से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम ने कहा कि उर्दू विभाग का हर विद्यार्थी हमारे परिवार का हिस्सा है। यहाँ शिक्षा के साथ-साथ हम संस्कार,रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारियों को भी महत्व देते हैं।
उन्होंने कहा कि इस विभाग के विद्यार्थी केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि साहित्य, संस्कृति और समाज की गहरी समझ हासिल करेंगे। नए विद्यार्थी अपने वरिष्ठ साथियों से प्रेरणा लें और अनुशासन व मेहनत को अपनी पहचान बनाएं। कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नए विद्यार्थियों से हमारी अपेक्षा है कि वे मेहनत और लगन के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करें और विभाग की गरिमा को बुलंदियों पर पहुंचाएं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने ग़ज़ल, नज़्म प्रस्तुत कर स्वागत समारोह को यादगार बना दिया। नवनामांकित विद्यार्थियों ने वरिष्ठ छात्रों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग में मिला यह आत्मीय स्वागत उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करेगा। कार्यक्रम का आयोजन उर्दू विभाग के सेमेस्टर दो, चार और छः के विद्यार्थियों के तत्वाधान में किया गया। समारोह का संचालन विभाग के वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने किया व धन्यवाद ज्ञापन उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ शमीमा कलीम ने किया।