Ad image

2.98 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, सीआईडी ने दो साइबर अपराधी दबोचे

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

2.98 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, सीआईडी ने दो साइबर अपराधी दबोचे

रांची-

झारखंड की सीआईडी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2.98 करोड़ रुपये की ठगी में शामिल दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गुजरात निवासी गरनिया भरत और गोयनिया हार्दिक भाई शामिल हैं। इससे पहले इस मामले में जमशेदपुर निवासी दिनेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सीआईडी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि साइबर क्राइम थाना में केस नंबर 88/25 दर्ज हुआ था। यह मामला एक शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत पर आधारित है। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी टेलीग्राम के जरिए पीड़ित से संपर्क में आए और उसे “ग्लोबल इंडिया” नामक साइट का लिंक भेजा। लिंक (https://cboe&qwy-pages-dev/) पर क्लिक करने के बाद शिकागो बोर्ड ऑप्शंस एक्सचेंज में पीड़ित का एक ऑनलाइन खाता खुल गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे मेटल ट्रेडिंग में ऊंचे रिटर्न का लालच दिया। लालच में आकर शिकायतकर्ता ने अलग-अलग बैंक खातों में 2.98 करोड़ रुपये जमा कर दिए। रकम खाते में जाते ही आरोपियों ने उसका अवैध रूप से हस्तांतरण कर दिया और इस तरह शिकायतकर्ता के साथ बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। सीआईडी की टीम लगातार इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। तफ्तीश के बाद दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *