Ad image

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

झारखंड न्यूज 24
नाला
बासुदेव

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा के तत्वावधान में एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा राधा कृष्ण एवं प्राधिकार के सचिव महोदय पवन कुमार के आदेश मार्गदर्शन पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस बाबत रविवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के जसपुर गांव में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विशेष जागरूकता शिविर प्राधिकार के अधिकार मित्र अमित कुमार, मिहिर कुमार, यदुनाथ सिंह एवं प्रेम सिंह के द्वारा आयोजित किया गया।

- Advertisement -

शिविर में संबंधित करते हुए अधिकार मित्र ने कहा है कि  समाज के कमजोर वर्ग एवं मुख्य धारा से वंचित अंतिम व्यक्ति तक निःशुल्क, सक्षम-सहज कानूनी सेवा उपलब्ध कराना है, जिससे कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित ना रहे और समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय आसानी से मिल सके। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। जिससे आसानी व सहज निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त किया जा सके । इस मौके पर  निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने संबंधी प्रक्रिया, लोगों को अपने कानूनी अधिकार की जानकारी रखने, संविधान के प्रावधानों, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

साथ ही साथ आर्थिक एवं अन्य कारणों से किसी भी नागरिक को न्याय से वंचित नहीं रहने का संदेश दिया गया। अधिकार मित्र यदुनाथ सिंह के द्वारा महिला सशक्तिकरण,बाल अधिकार, बाल विवाह उन्मूलन , जीवन में शिक्षा का महत्व आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया है। अधिकार मित्र प्रेम सिंह ने कहा कि निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा अथवा नजदीकी विधिक सहायता केंद्र पर जाकर उचित सलाह या उस विषय पर आवेदन दे सकते हैं। प्राधिकार द्वारा प्रदत्त सेवा सुविधा की समुचित जानकारी देने के साथ साथ ग्रामीणों के सवाल का जवाब भी दिया गया है। इस शिविर में ग्रामीण विनोद राणा, सुनील मरांडी, भोलानाथ राणा,मंगला राय, सोमलाल मरांडी,मामूनी राणा एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *