जिला लेवल आईसीटी चैंपियनशिप परीक्षा हुआ संपन्न
पप्पू वर्मा कसमार बोकारो
ब्लॉक लेवल आईसीटी चैंपियनशिप परीक्षा का आयोजन 06.11.25 को 9 वीं और 11वीं 07.11.25 को 10 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था । क्वालीफाई विद्यार्थियों को जिला में मौका मिला 9वीं का विद्यार्थी अभिजीत कुमार दे
11वीं में रितिका कुमारी और लकी कुमार रॉय,
12वीं में बजरंगी मुंडा और वंदना कुमारी सफल हुए थे।
जिसमें 18.11.25 को कक्षा 9वीं एवं 10वीं और 19.11.25 को 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा के जिला भर के विभिन्न विद्यार्थियों का परीक्षा सीएम एसओइ रामरुद्र +2 स्कूल चास,बोकारो में लिया गया । जिसमें पीएम श्री एस एस प्लस टू हाई स्कूल कसमार के 9वीं कक्षा का एक और ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के चार विद्यार्थियों को मौका मिला । जिन्हें प्राचार्य श्री फारूक अंसारी , वरीय शिक्षक श्री राम बाबू शुक्ल ,और आईसीटी शिक्षक नितेश कुमार प्रजापति, और मेहताब खातून ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

