कुष्ठ रोगी खोज को लेकर कि गई बैठक
पप्पू वर्मा कसमार बोकारो
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवाब के उपस्थिति में कुष्ठ रोगी खोज कार्यक्रम 2025 में कार्य मे शामिल टीम के सदस्यों, सहिया, सेविका, वोलिएन्टर एवं पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष कसमार प्रखंड में कुल चौरानवे टीम का गठन किया गया है।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिपिन प्रसाद ने उपस्थित सभी सदस्यों को कुष्ठ बीमारी के विषय मे विस्तार से बताया एवं उपस्थित सभी सदस्यों को आदेश दिया कि आप सभी ईमानदारी पूर्वक कार्य को करते हुए कुष्ठ रोगियों को खोज करे। पीएमडब्लू राजेश ठाकुर ने कुष्ठ के लक्षणों एवं इस बीमारी से कैसे बचें इसके विषय मे विस्तार से बताया।
इसकी कार्ययोजना के विषय मे बताया। बीपीएम बंकिम चंद्र महतो ने बताया कि दो सदस्यों का एक टीम होगा एवं प्रत्येक टीम में एक महिला एवं एक पुरूष कर्मी सदस्य होंगे। महिला को महिला सदस्य एवं पुरूष को पुरुष सदस्य जाँच करेंगे। जांच उपरांत प्रत्येक घर मे हॉउस मार्किंग करना आवश्यक है। एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन ने कार्यक्रम में प्रयोग होने वाले सभी प्रपत्रों को भरने के विषय मे बताया। इस प्रशिक्षण में कसमार प्रखंड अंतर्गत सभी गाँव की सहिया, सेविका एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

