ढोरी स्टाफ क्वार्टर में क्षेत्रीय जनता से आत्मीय मुलाकात, में विधायक कुमार जय मंगल ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
पप्पू वर्मा बोकारो
आज ढोरी स्थित स्टाफ क्वार्टर आवास पर क्षेत्र की सम्मानित जनता, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं महागठबंधन के बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह से आत्मीय मुलाकात हुई।
मुलाकात के दौरान क्षेत्रवासियों ने अपनी अनेक समस्याओं, आवश्यकताओं और विकास से संबंधित मुद्दों को विस्तार से रखा। विधायक ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि जनहित से जुड़ी हर समस्या का समयबद्ध समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि “जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है। क्षेत्र के समग्र विकास, सुविधाओं के विस्तार और हर समस्या के त्वरित निपटारे के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूँ।”
विधायक ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि उठाए गए सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र के विकास के प्रति उनका संकल्प निरंतर जारी रहेगा।

