WhatsApp Group Join Now
डीवीसी की क्षतिग्रस्त पाइप से हो रहा हजारों लीटर साफ पानी बर्बाद
पप्पू वर्मा बोकारो
बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के समीप डीवीसी का पेय जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त होने से हजारों लीटर साफ पानी बर्बाद हो रहा है। यहां पाइप क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ पाइप का स्टेनर लॉक भी लीक होने से साफ पानी नाली में बह रही है।
जानकारी के अनुसार यह पाइप 24 घंटा पानी सप्लाई करता है, जिस कारण क्षतिग्रस्त पाइप से 24 घंटा पानी बह रही है। जिससे कॉलोनी वासियों को पानी का प्रेशर कम होने के साथ साथ पानी की बर्बादी भी हो रही है। इस सम्बन्ध में डीवीसी बोकारो थर्मल के विभागीय अधिकारी का कहना है कि उन्हें भी इसकी सूचना मिली है। क्षतिग्रस्त पाइप का जल्द मरम्मत करवा देने की बात कही गयी, बावजूद इसके इसे अबतक ठीक नहीं किया जा सका है।

