गोमिया में आईईएल द्वारा गैर अधिग्रहित भूमि पर हस्तक्षेप से ग्रामीणों में भारी रोष – राकेश कुमार
झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया
विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया की बैठक समिति के अध्यक्ष विनय महतो की अध्यक्षता में पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में संपन्न हुई। बैठक में समिति के सचिव राकेश कुमार ने कहा गोमिया के पलिहारी गुरुडीह पंचायत में निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के लिए अधिग्रहण की जाने वाली प्रस्तावित भूमि जो गोमिया और पलिहारी गुरुडीह पंचायत के रेयतों / विस्थापितों की है, उक्त भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया जिला भु-अर्जन कार्यालय में पूरी हो चुकी है। उपरोक्त भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु विस्थापितों को फरवरी 2025 में ही नोटिस प्राप्त हो चुका है एवं मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया जिला भु- अर्जन कार्यालय में अंतिम चरण है।
उस भूमि पर बिना कोई जानकारी के असंवैधानिक तरीके से आईईएल प्रबंधन द्वारा जेसीबी लेकर साफ सफाई करना एवं गैर जरूरी हस्तक्षेप करना बहुत ही निंदनीय घटना है। आईईएल प्रबंधन द्वारा की गई उक्त घटना से पूरे गोमिया के इलाके में प्रबंधन व कंपनी के खिलाफ आक्रोश है क्योंकि उपरोक्त भूमि आईईएल के अधिग्रहण क्षेत्र से बाहर है।
विस्थापितों ने बैठक में एक स्वर से कहा आईईएल प्रबंधन अगर दोबारा इस तरह की गतिविधि को अंजाम देती है, तब हम विस्थापित समेत पूरे गोमिया के लोग आईईएल के मेन गेट में दस्तक देंगे।
बैठक में विस्थापित नेता मुकेश कुमार, सूरज कुमार, अरविंद कुमार, चमन प्रजापति, रोशन सोनी, रामचंद्र प्रसाद, नंदकिशोर साव, महेश चौधरी, अमित कुमार, संजय पासवान, नवल किशोर साहू, नरेश साहू, शांति देवी, प्रवेश कुमार, रोहित पासवान, लोकनाथ ठाकुर, मनोज कुमार, किशोर नायक, समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

