बेरमो प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक कार्यक्रम
पप्पू वर्मा कसमार बोकारो
बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड सब कार्यालय के सभागार में आज बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा आपकी योजना,आपकी सरकार,आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम के सफलता हेतु एक आवश्यक बैठक रखी गई बीडीओ द्वारा बताया गया कि यह झारखंड सरकार के आदेशानुसार आगामी 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक पूर्व की तरह आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा, कार्यक्रम सभी पंचायत में शिविरों का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त है इसके सफल संचालन हेतु सभी लोग अपना योगदान दे बीडीओ बताया कि यह कार्यक्रम 21 नवंबर को आरमो पंचायत में कार्यक्रम का शुरुआत होगा कहा कि इस सिविल के दौरान सभी पंचायत सचिव, जनसेवक सभी कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सभी प्रखंड कर्मी का ससमय उपस्थित रहेंगे यह कार्यक्रम निम्न रूप से है।
21 नवंबर 2025 अरमो पंचायत सचिवालय 24 नवंबर सचिवालय गोविंदपुर ए , 25 नवंबर पंचायत सचिवालय गोविंदपुर बी , 26 नवंबर पंचायत सचिवालय गोविंदपुर सी, 27 नवंबर पंचायत सचिवालय गोविंदपुर डी, 28 नवंबर पंचायत सचिवालय गोविंदपुर ई, 29 नवंबर पंचायत सचिवालय गोविंदपुर एफ, 1 दिसंबर पंचायत सचिवालय बोड़ीया उत्तरी, 2 दिसंबर पंचायत सचिवालय बोड़ीया दक्षिणी, 3 दिसंबर पंचायत सचिवालय जारंगडीह उत्तरी, 4 दिसंबर पंचायत सचिवालय जारंगडीह दक्षिणी, 5 दिसंबर पंचायत सचिवालय जरिडीह पश्चिम, 8 दिसंबर पंचायत सचिवालय जरीडीह पूर्वी, 9 दिसंबर पंचायत सचिवालय बेरमो पूर्वी, 10 दिसंबर ओल्ड एवं विसन हॉल एवं बेरमो दक्षिणी, 11 दिसंबर पंचायत सचिवालय बेरमो पश्चिम, 12 दिसंबर सामुदायिक भवन गोदोनाला के पास उप पंचायत भवन कुरपनिया 13 दिसंबर पंचायत सचिवालय वैदकारो पश्चिमी, 15 दिसंबर 2025 पंचायत सचिवालय बैदकारो पूर्वी मे कार्यक्रम किया जाना है इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

