Ad image

देवघर जिले में बढ़ती पर्यावरणीय समस्याओं पर आजसू जिला अध्यक्ष ने जताई चिंता

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

देवघर जिले में बढ़ती पर्यावरणीय समस्याओं पर आजसू जिला अध्यक्ष ने जताई चिंता

प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्यों को सौंपा ज्ञापन, की शीघ्र हस्तक्षेप की माँग

झारखंड न्यूज़ 24
देवघर, झारखंड
उमेश चन्द्र मिश्रा

देवघर जिले में लगातार बढ़ रही पर्यावरणीय एवं प्रदूषण संबंधी समस्याओं को लेकर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य ने गंभीर चिंता जताई है। इस संबंध में उन्होंने झारखंड सरकार की विधानसभा पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य को एक विस्तृत पत्र सौंपते हुए शीघ्र हस्तक्षेप की माँग की है।

- Advertisement -

आदर्श लक्ष्य ने कहा कि देवघर जिला धार्मिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन वर्तमान में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की विफलता, जल स्रोतों का प्रदूषण, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण, हरित क्षेत्रों का क्षरण तथा पर्यावरणीय नियमों के अनुपालन में शिथिलता जैसी गंभीर समस्याएँ जिले में तेजी से बढ़ रही हैं। इन समस्याओं के कारण आम जनजीवन, स्वास्थ्य एवं पर्यावरणीय संतुलन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि इस विषय से बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी एवं बोकारो विधायक श्वेता सिंह को भी अवगत कराया गया है, ताकि उनके सहयोग और मार्गदर्शन से देवघर जिले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

श्री लक्ष्य ने माँग की कि देवघर जिले की पर्यावरणीय स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएँ तथा एक प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कचरा प्रबंधन, जल एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण, ध्वनि प्रदूषण पर रोक और हरित क्षेत्रों के संरक्षण की दिशा में शीघ्र कदम उठाए जाएँ।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

अंत में श्री लक्ष्य ने विश्वास जताया कि समिति एवं जनप्रतिनिधियों की पहल से देवघर जिले को स्वच्छ, सुरक्षित एवं पर्यावरण-संरक्षित बनाने में सफलता मिलेगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *