आदर्श लक्ष्य ट्रॉफी सॉफ्टबॉल क्रिकेट में बजरमरुआ टीम बनी विजेता
झारखंड न्यूज़ 24
देवघर
उमेश चन्द्र मिश्रा
देवघर प्रखंड के पिछड़ीबाद पंचायत अंतर्गत करेसर मैदान, मथुरापुर में बुधवार को आदर्श लक्ष्य ट्रॉफी—पिछड़ीबाद पंचायत स्तरीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले देवघर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न हुए। प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शकों की मौजूदगी से खेल के प्रति उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं देवघर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य उर्फ भईया जी ने फीता काटकर किया। आयोजन समिति की ओर से संतोष कुमार यादव, रोहित दास, टिंकू पुझहर एवं प्रिंस कुमार ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं बुके भेंट कर स्वागत किया। अपने संबोधन में आदर्श लक्ष्य ने कहा कि पंचायत एवं प्रखंड स्तर की खेल प्रतियोगिताएँ ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने बताया कि जिले की सभी 196 पंचायतों में सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं, जिनसे चयनित खिलाड़ी प्रखंड, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे। चयनित खिलाड़ी अप्रैल माह में भूटान में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों—करमाटांड, डोंगी, तिलैया, यमजोरा, धबोवा, बजरमरुआ, कोकहराजोरी एवं साहिबगंज—ने भाग लिया। पहले सेमीफाइनल में धबोवा टीम ने साहिबगंज को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बजरमरुआ टीम ने कोकहराजोरी को हराया।
फाइनल मुकाबले में बजरमरुआ और धबोवा टीमों के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला। शानदार प्रदर्शन के बाद बजरमरुआ टीम ने धबोवा टीम को 23 रनों से पराजित कर आदर्श लक्ष्य ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, वहीं उपविजेता धबोवा टीम को भी मेडल एवं सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
समापन अवसर पर आदर्श लक्ष्य ने खिलाड़ियों, दर्शकों, ग्रामीणों एवं आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ भविष्य में भी बड़े स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता रहेगा।

