Ad image

ई-कल्याण छात्रवृत्ति का भुगतान बंद, छात्रों में असंतोष तेज : सुदामा यादव

jharkhandnews024@gmail.com
10 Min Read
WhatsApp Group Join Now

ई-कल्याण छात्रवृत्ति का भुगतान बंद, छात्रों में असंतोष तेज : सुदामा यादव

झारखंड न्यूज़ 24
मधुपुर, देवघर
उमेश चन्द्र मिश्रा

ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि लंबे समय से लंबित रहने पर छात्रों में गहरी नाराज़गी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के छात्र नेता सुदामा यादव ने इसे छात्रों के भविष्य के साथ गंभीर खिलवाड़ बताया है।

- Advertisement -

यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव से पहले छात्र हित में कई वायदे किए थे, लेकिन आज झारखंड के विद्यार्थी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद विद्यार्थियों को अब तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है, जिससे उनकी उम्मीदें निराशा में बदल रही हैं।

राज्य के विभिन्न जिलों से छात्रों ने बताया कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण उन्हें कॉलेज फीस जमा करने, हॉस्टल खर्च वहन करने और आगे की पढ़ाई जारी रखने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक रूप से弱 वर्ग के विद्यार्थी पूरी तरह इस सहायता पर निर्भर रहते हैं।

सुदामा यादव ने सरकार पर युवाओं को नौकरी के अवसरों से वंचित रखने के साथ-साथ अब शिक्षा के अधिकार से दूर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही छात्रों की समस्याओं का समाधान कर उनके हक की राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो अभाविप व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

- Advertisement -

छात्र संगठनों ने मांग की है कि सरकार तत्काल लंबित छात्रवृत्ति जारी कर विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *