एंटी क्राइम जांच अभियान, 1461 वाहनों की हुई सघन जांच
धनबादः
एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार की शाम को धनबाद पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर एंटी क्राइम जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिलेभर में एक साथ कार्रवाई करते हुए कुल 1461 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 1041 दोपहिया एवं 420 चारपहिया वाहन शामिल थे।
अभियान के दौरान जिले के सभी प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों एवं संवेदनशील इलाकों में पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान वहां से गुजर रहे प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच की गई। पुलिस टीमों ने वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की, वहीं वाहन पर सवार संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेकर उनकी पहचान भी सत्यापित की गई।
इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की तथा लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। अभियान के चलते पूरे जिले में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी देखने को मिली, जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा रहा।

