Ad image

उपायुक्त ने किया प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण.

jharkhandnews024@gmail.com
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

उपायुक्त ने किया प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण.

छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की परिकल्पना होगी साकार – उपायुक्त

धनबादः

बोर्ड परीक्षाओं में धनबाद जिले के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन सुनिश्चित करने तथा छात्रों को बोर्ड परीक्षा के माहौल से परिचित कराने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए जिले के 141 विद्यालयों में मैट्रिक एवं 36 हाई स्कूल में इंटरमीडिएट प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया था। प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन बुधवार 17 दिसंबर 2025, से शुरू हआ।

- Advertisement -

इसको लेकर उपायुक्त ने आज बीएसएस बालिका विद्यालय, पीएम राजकीयकृत प्लस 2 हाई स्कूल (एच.ई. स्कूल) के अलावा अन्य विद्यालयों का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने छात्रों के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। विद्यालयों में सुधार के लिए उनके सुझाव लिए और उसे शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिया।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्रा बोर्ड परीक्षा और प्रतियोगिता परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करें। इसके मद्देनजर आज से जिले के विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा शुरू की गई है। इसका आयोजन 18, 19, 22, 23, 24 एवं 26 दिसंबर 2025 को दो शिफ्ट में बोर्ड परीक्षा की तरह ही किया जा रहा है। इसमें बोर्ड परीक्षा की तरह ही परीक्षा ली जा रही है। बच्चों को प्रश्न पत्र के साथ उत्तर पुस्तिका दी गई है। प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से छात्र बोर्ड परीक्षा के माहौल से भी परिचित होंगे।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि प्री बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मी मेहनत कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा में धनबाद राज्य में एक अच्छी पहचान बनाएगा। छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की परिकल्पना साकार होगी।

वहीं भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों से सीधा संवाद कर उनकी शैक्षणिक स्थिति जानी। विद्यालयों में हाउस सिस्टम पर चर्चा की। हाउस गतिविधियों को और बेहतर करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। छात्रों को घर जाकर भी परीक्षा की तैयारियों में जुटे रहने का आह्वान किया। शिक्षकों को छात्रों से संवाद कर बेहतर मार्गदर्शन देने का निर्देश दिया।

बीएसएस बालिका विद्यालय के छात्रों ने उपायुक्त से स्वच्छ पानी, कंप्यूटर लैब, हॉल व खेल मैदान की मांग रखी। उपायुक्त ने विद्यालय को 10 कंप्यूटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही किचन का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता व पोषण की जांच की।

भ्रमण के दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा मौजूद थे।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *