नेशनल लोक अदालत तीन लाख 70 हजार 521 , विवादों का निपटारा.
एक अरब 81 करोड़़ 36 लाख 68 हजार 605 रूपए की रिकवरी
धनबाद :
नालसा के निर्देश पर वर्ष 25 के अंतिम नेशनल लोक अदालत का शनिवार को दुमका से ऑनलाइन उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश त्रलोक सिंह चौहान ने किया, इस मौके पर दुमका में झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आनंदा सेन, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।
वहीं धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन बालकृष्ण तिवारी ने इस मौके पर धनबाद में आयोजित समारोह के मौके पर लाभुकों को मुआवजाा का चेक प्रदान किया।इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मयंक तुषार टोपनो ने कहा कि नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने के दिशा में एक कदम है ,नवम्बर 2013 से पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हर तीन माह मे किया जा रहा है। लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है और लोगों में प्रेम ,शाति ,समृद्धि और समरसता बनी रहे यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है ।
उन्होंने बताया कि विवादों एवं मुकदमो के निपटारे के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर 12 बेंच का गठन किया गया था जिनके द्वारा विभिन्न तरह के सुलहनीय विवादों का निपटारा किया गया । मौके पर सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले जमाल अख्तर की विधवा निखत परवीन को एक करोड़ पचीस लाख रुपये का चेक एचडीएफसी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रदान किया गया। चेक मिलने पर निखत ने बताया कि उनके पति जैप केे जवान थे। सड़क दुर्घटना में वर्ष 2023 में उनकी मौत हो गई थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने अधिवक्ता मोहम्मद काजी सिराज अहमद, व इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता रिशिका सनयाल के प्रयास से आज उन्हें रकम दिलाया जिससे आज वह बहुत खुश हैं।अब उनके बाल बच्चों का परवरिश अच्छे से हो पाएगा
तीन लाख 70 हजार 521विवादों का निपटाराः
नेशनल लोक अदालत में कुल 36 लाख 70 हजार 521 विवादों का निपटारा कर रेकॉर्ड एक अरब 81 करोड़़ 36 लाख 68 हजार 605 रूपए की रिकवरी की गई। जिसमें 38 हजार 873 ऐसे मुकदमे थे जो विभिन्न अदालतों में लंबित थे ।उन्होंने सभी वादकारी, न्यायिक पदाधिकारियों विभाग के अधिकारियों एवं बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ।
मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुभाष,जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष।, दुर्गेश चंद्र अवस्थी, श्री बीकेश, कमलेश कुमार शुक्ला, विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रफुल्ल कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला ,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पार्थ सारथी घोष ,अवर न्यायाधीश प्रदीप कुमार ,राजीव कुमार सिंह , शमा रोशनी कुलू, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडेय, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आई जेड खान,पीएलए चेयरमैन पीयूष कुमार ,सर्टिफिकेट ऑफिसर रवींद्रनाथ ठाकुर, कंज्यूमर फोरम की सदस्य श्रीप्रा, एलएडीसीएस के चीफ कुमार विमलेंदू, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक सुमन पाठक, मुस्कान चोपड़ा, स्वाति कुमारी ,डालसा के पैनल अधिवक्ता, डालसा सहायक अरुण कुमार, सौरभ सरकार, सौमित मंडल ,सिविल कोर्ट के सुदीप कुमार श्रीवास्तव, काली प्रसाद मुखर्जी, अनूप सहाय, कुमार अरविंद, सतीश कुमार शमशेर आलम, अमित तिर्की, सिस्टम ऑफिसर अजय यादव ,साकिब अहमद, सूरज रजक, अधिकार मित्र राजेश सिंह, हेमराज चौहान, डिपेंटी गुप्ता , नवीन कुमार , समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

