इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन में पाँचवाँ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विज़िट सम्पन्न
गिरिडीह
इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन में 3 नवम्बर 2025 को पाँचवाँ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विज़िट बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती रश्मि गुप्ता जी आई थी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके हुआ जिसके बाद क्लब की प्रेसिडेंट कविता राजगढ़िया ने रश्मि गुप्ता जी को शॉल एवं पौधा देके सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने क्लब का वार्षिक निरीक्षण किया और वर्षभर में किए गए कार्यों की समीक्षा की। सुबह के सत्र में रश्मि गुप्ता जी की उपस्थिति में संरक्षण सेंटर की आठ लड़कियों, जो सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थीं, को प्रमाणपत्र दिए गए। साथ ही केंद्र को खाने की प्लेटें बनाने की एक मशीन प्रदान की गई ताकि वहां की महिलाओं की जीविका बेहतर ढंग से चल सके। उनके द्वारा कपड़े से बने पर्यावरण अनुकूल बैग भी दिए गए। इसी क्रम में रोटरी हॉस्पिटल में छह जरूरतमंद लोगों की निशुल्क डायलिसिस करवाई गई जिससे कई परिवारों को राहत मिली।
मुख्य सत्र में रश्मि गुप्ता जी ने क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने समाज के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। महिलाओं के सशक्तिकरण से लेकर जनकल्याण तक, सभी पहल सराहनीय हैं। उनकी उपस्थिति में एक गरीब छात्रा की शिक्षा के लिए ₹16,500 की आर्थिक सहायता दी गई। जनसेवा के उद्देश्य से गोड्डा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के लिए इलेक्ट्रिक असेंबली का एक पार्ट नवगठित गिरिडीह रेलवे स्टेशन को भेंट किया गया और यात्रियों की सुविधा हेतु मधुपुर जंक्शन को एक लगेज ट्रॉली प्रदान की गई।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने क्लब की ईमानदारी और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि क्लब समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान दे रहा है और मेरी शुभकामनाएं हैं कि यह क्लब इसी प्रकार आगे बढ़ता रहे और दूसरों के लिए प्रेरणा बने।
इस अवसर पर पी.डी.सी. पूनम सहाय, आई.पी.पी. सोनाली तरवाय, प्रेसिडेंट कविता राजगढ़िया, सेक्रेटरी स्मृति आनंद, ट्रेज़रर मनीषा कपिस्वाय, एडिटर संगीता सिन्हा, सदस्याएँ तनुजा सहाय, सुमन गौरिसरिया, संगीता सिंह तथा अन्य सदस्याएँ उपस्थित रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ ही रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट पीयूष मुसद्दी, तिलक प्रेस के अभिषेक छप्परिया, रोटेरियन ज्योति प्रकाश, लायंस जागृति की वाइस प्रेसिडेंट और इनर व्हील गिरिडीह की सेक्रेटरी पायल वर्मा भी मौजूद रहीं जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

