एस आर टी कालेज धमड़ी में एन एस एस द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई
मेहरमा प्रखंड के अंतर्गत एस आर टी कॉलेज धमड़ी में मंगलवार को एन एस एस ईकाई 01 के द्वारा प्राचार्य डॉ शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा का उपयोग करते हुए शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
इसके पूर्व महाविद्यालय के सभागार में सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर प्राचार्य एवं सभी प्राध्यापकों के द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो महेश्वर इंदवार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी प्राध्यापकों से राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपने विचार साझा किया। प्रो निमाई चंद्र दास ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके राष्ट्रीय योगदान सराहना की।
डॉ जयशंकर तिवारी ने भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष एवं आजादी के बाद उनकी कुशल संगठनकर्ता से देशी रियासतों संगठित करने की क्षमता की सराहना की।डॉ धीरेन्द्र कुमार ने भी सभा संबोधित करते हुए अनुशासन एवं टीम भावना से कॉलेज को आगे ले जाने आवश्यकता पर जोर दिया। मौके पर बर्सर प्रो नीरज कुमार, डॉ देव,डॉ जेबा अनवर, डॉ पल्लवी कुमारी, डॉ अभय दुबे,डॉ बिपिन कुमार, डॉ आतिफ कयूम,डॉ गोविंद कुमार,रीमा,श्री प्रदीप कुमार,हेमंत कुमार ,बबलू कुजूर,जय कुमार, भावेश कुमार सिन्हा,अमरजीत कुमार,संतोष कुमार,प्रिया कुमारी,सोनी कुमारी, एन एस एस वालेंटियर लक्ष्मी कुमारी, कार्तिक कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

