Ad image

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कोर्रा थाना क्षेत्र से मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करते दो पकड़ाएं

3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कोर्रा थाना क्षेत्र से मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करते दो पकड़ाएं

हजारीबाग

हजारीबाग पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा के कारोबार में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई कोर्रा थाना क्षेत्र के कनहरी पहाड़ के समीप की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तस्करों को धर-दबोचा। 13 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अंजनी अंजन को सूचना मिली कि कनहरी पहाड़ के समीप कुछ तस्कर अफीम और डोडा की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अमित आनंद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।

- Advertisement -

छापेमारी दल ने कनहरी हिल के पास चेकिंग लगाई। इस दौरान चरही की ओर से आ रही सफेद रंग की स्वीफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार सवार तस्करों ने पुलिस को देखकर वाहन भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर कार को ओवरटेक कर रोक लिया। पकड़ाएं युवकों से पूछताछ और कार की तलाशी के दौरान पुलिस को कार के डिक्की में 1.980 किलोग्राम अफीम और 20 किलोग्राम डोडा बरामद हुए। इसके अलावा, 5500 रुपए नगद, तीन मोबाइल फोन और कार को भी जब्त किया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान ईशु कुमार सिंह उर्फ नन्हे, पिता स्व. सुधांशु सिंह पटना रोड, उजैना थाना बरही व विजय कुमार गुप्ता पिता स्व. सुखदेव साव रसोईया धमना थाना बरही के रूप में हुई।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अफीम और डोडा खूंटी जिला के तमाड़ रायडीह से लेकर बरही की ओर ले जा रहे थे। उक्त बातें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद ने प्रेसवार्ता कर दी। छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग अमित आनंद के नेतृत्व में पुनि बड़कागांव अंचल ललित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी कोर्रा अजित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी मुफ्फसिल रोशन कुमार बर्णवाल, रोशन कुमार, बिट्टू रजक, महेश कुमार पासवान समेत तकनीकी शाखा हज़ारीबाग के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *