राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में पिकनिक सह विशिष्ट भोजन एवं शैक्षिक किट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
विशिष्ट अतिथि संदीप कुमार सिंहा ने बच्चों को वितरित किए शैक्षिक किट, मुखिया मधु रानी को किया गया सम्मानित
कटकमदाग/हज़ारीबाग
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह, प्रखंड कटकमदाग में सोमवार को पिकनिक सह विशिष्ट भोजन एवं शैक्षिक सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। वर्ष 2024-25 में प्राप्त मद की राशि से विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के बीच शैक्षिक किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुमार सिंहा शामिल हुए। उन्होंने अपने कर-कमलों से वर्ग 7 और 8 के छात्रों के बीच कलम, पेंसिल, रबर, कटर के साथ इंस्ट्रूमेंट बॉक्स सहित शैक्षिक किट का वितरण किया। किट पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुमित कुमार राम समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय में सालगांवां पंचायत की मुखिया मधु रानी को प्रधानाध्यापक मो. जहांगीर अंसारी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि मुखिया मधु रानी विद्यालय के विकास में निरंतर सहयोग प्रदान करती रही हैं। इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन से श्रद्धा कुमारी, नेहा कुमारी, अर्शी फातिमा और माधवी कुमारी भी मौजूद रहीं।
बच्चों ने पूरी, जलेबी, अंडा आदि स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। शैक्षिक किट ग्रहण करने वालों में सुहानी कुमारी, पवन कुमार, मनीष कुमार, खुशी कुमारी, नंदनी कुमारी, राखी कुमारी, संध्या कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित वर्ग 8 और वर्ग 7 के कई छात्र-छात्राएं शामिल थे। शिक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विद्यालय में नामांकित 157 बच्चों में से 121 छात्र-छात्राओं के लिए जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र हेतु वीएलई को आवेदन उपलब्ध करा दिया गया है। शेष छात्र अन्य प्रखंड के निवासी हैं या उनके प्रमाण पत्र पूर्व में ही बने हुए हैं। कार्यक्रम में शिक्षक विनय कुमार सिंह, स्वदेश कुमार ओझा, प्रभात कुमार ओझा, शिक्षिका सरिता कुमारी एवं ललन कुमार ओझा उपस्थित रहे। अंत में शिक्षक पंकज कुमार ओझा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

