कोयला लदा 04 ट्रक जब्त चौपारण चेकनाका पर प्रादेशिक वन विभाग की कार्रवाई
झारखंड न्यूज 24 चौपारण राजेश सहाय
प्रादेशिक वन विभाग की टीम ने बीती रात अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चौपारण चेकनाका के पास से चार कोयला लदे ट्रकों को जब्त किया। विभाग की इस सटीक कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।जानकारी के अनुसार,वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से कोयला लदे कई वाहन बिहार की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर चौपारण चेकनाका पर विभाग ने नाका बंदी की। लेकिन टीम की भनक लगते ही ट्रक चालक गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर मौके से फरार हो गए।वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए चारों ट्रक जे एच 09 ए 9398, जे एच 02 बी यु 6236, जे एच 10 बी वाई 8111 और जे एच 02 ए बी 7046 को अपने कब्जे में लेकर चौपारण रेंज कार्यालय पहुंचाया। इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।प्रादेशिक वन पदाधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।लोगों ने वन विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से कोयले की अवैध ढुलाई जारी थी, जिससे पर्यावरण और सरकारी राजस्व दोनों को नुकसान हो रहा था। विभाग की यह कार्रवाई ऐसे अवैध नेटवर्क पर नकेल कसने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।

