Ad image

15वीं झारखंड राज्य रोलर स्केटिंग और स्केट बोर्डिंग चैंपियनशिप 2025-26 राँची में सम्पन्न

jharkhandnews024@gmail.com
1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

15वीं झारखंड राज्य रोलर स्केटिंग और स्केट बोर्डिंग चैंपियनशिप 2025-26 राँची में सम्पन्न

हज़ारीबाग के बच्चों ने पदक जीतकर परचम लहराया

रोलर स्केटिंग और स्केट बोर्डिंग में बच्चो ने कीर्तिमान स्थापित किया : विकास राणा

हजारीबाग

15वीं झारखंड राज्य रोलर स्केटिंग और स्केट बोर्डिंग चैंपियनशिप 2025-26 जो एक 02 नवम्बर 2025 को रांची खेलगांव में आयोजित की गई जिसमें हज़ारीबाग के बच्चों ने भाग लिय। इसमें झारखंड के सभी जिला के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें हज़ारीबाग के नूर आलम ने 2 गोल्ड, गुंजा कुमारी ने 1 गोल्ड और 1 रजत, समद रजा 1 स्वर्ण, परिधि बिन्हा 2 स्वर्ण, प्रियांशु राज 1 स्वर्ण 1 रजत, अनिकेत कुमार 1 रजत, आयुष राज 1 स्वर्ण, आतिफ रजा 1 स्वर्ण 1 रजत, अलिफ्सा मीर 1 स्वर्ण 1 रजत, अरुष जयसवाल 1 रजत 1 कांस्य, तनये रंजन 2 स्वर्ण, मैक्सिमस कुलु 1 कांस्य पदक प्राप्त किया । इस बार भी आउटडोर एस्केप एकेडमी से बहुत बेहतर प्रदर्शन किया और ये एकेडमी शुद्ध झारखंड में चैंपियन रही। अकादमी के कोच अकरम खान और अध्यक्ष और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय समिति सदस्य विकास राणा ने इस सफलता के लिए बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *