सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय महिला की मौत, ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की उठाई मांग
सड़क की तत्काल मरम्मत कर दुर्घटना स्थल को सुरक्षित बनाने की मांग
बरही
बरकट्ठा के तुर्कबाद केंदुआ की रहने वाली 30 वर्षीय सोनी देवी पति रविंदर यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना 3 नवंबर को गुड़ियों शिवांगी धाम कलभट के पास हुई, जहां सड़क के धंसने से अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और दुर्घटना हो गई। हादसे में सोनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय से बांझेडीह मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क धंस चुकी है, विशेषकर कलभट पुलिया के पास जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बावजूद इसके संवेदक द्वारा मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है। घटना के बाद पूर्व जिला परिषद सदस्या मुनेजा खातून, जीप प्रतिनिधि मो. कैयूम, विजैया पंचायत के पूर्व मुखिया दशरथ यादव, पूर्व उपमुखिया सहदेव शर्मा, समाजसेवी रघु मोदी, चंद्रिका दास, सुनील यादव, सीताराम यादव, राजेंद्र यादव, तनवीर हसन, फैज अहमद सहित ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कर दुर्घटना स्थल को सुरक्षित बनाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क की मरम्मत जल्द नहीं हुई तो इस मार्ग पर हादसों का खतरा बना रहेगा। अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की अपील की गई है।

