एनटीपीसी मैती में 50 प्रशिक्षुओ का होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चयनित
बड़कागांव रितेश ठाकुर
पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के तहत एनटीपीसी माइनिंग एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (मैती) के परिसर मे होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर कंपनी बंगलौर के लिए एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फिटर, वेल्डर और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के कुल 62 आईटीआई प्रशिक्षुओ ने भाग लिया। प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर कंपनी की अधिकृत भर्ती एजेंसी आशीफ अंसारी द्वारा प्रशिक्षुओ का साक्षात्कार लिया गया। कठोर चयन प्रक्रिया के बाद कुल 50 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर कंपनी के बंगलौर स्थित निर्माण इकाई में किया गया और मासिक वेतन 17400 साथ मे पीएफ, ईएसआई की सुविधा मिलेगा।
इस अवसर पर मैती के प्राचार्य मिथिलेश उपाध्याय ने चयनित छात्रों को बधाई दी और कहा कि इस तरह की औद्योगिक साझेदारियों से प्रशिक्षार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलते हैं और उन्हें वास्तविक कार्यस्थल का अनुभव प्राप्त होता है। उन्होंने आगे बताया कि एनटीपीसी की पहल से स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ आजीविका के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं।
इस आयोजन ने, न केवल प्रशिक्षार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि स्थानीय स्तर पर कौशल विकास के क्षेत्र में मैती की भूमिका को और अधिक सशक्त किया है। इसकी जानकारी संस्थान की प्लेसमेंट इंचार्ज मोo इरफान अंसारी ने दिया ।

