Ad image

बरकट्ठा उत्तरी, चेचकप्पी व बरकंनगांगों पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में 921 आवेदन प्राप्त, ऑन स्पॉट निष्पादन

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बरकट्ठा उत्तरी, चेचकप्पी व बरकंनगांगों पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में 921 आवेदन प्राप्त, ऑन स्पॉट निष्पादन

झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद

बरकट्ठा। बरकट्ठा उत्तरी, चेचकप्पी एवं बरकंनगांगों पंचायत में सोमवार को आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ विजय कुमार महतो, मुखिया प्रमिला देवी, मुखिया रीता देवी, बसंती देवी, पंसस प्रिति गुप्ता, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में कुल 921 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें सभी लोगों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। शिविर में सबसे अधिक आवेदन आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र का 490 और वृद्धा पेंशन के लिए 168 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र के 33, मृत्यु प्रमाण पत्र के 2, नया राशन कार्ड के 43, दिव्यांश प्रमाण पत्र के 13, मनरेगा जॉब कार्ड के 45, विधवा पेंशन के लिए 5 एवं अन्य 122 आवेदन प्राप्त हुए। जिसे मौके पर ही अधिकारियों ने ऑन स्पॉट निष्पादन कर लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण कर दिया। इस अवसर पर सीआई सुरेन्द्र पासवान, बीपीओ उज्जवल किशोर, डॉ रजनीकांत, डॉ जसीम अख्तर, प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मिंटू रजक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह बीएओ अशोक ठाकुर, डेगलाल साव, सरयू प्रसाद, दर्शन सोनी, संजय गुप्ता, बीएफटी दिलीप दास, मो इमरान खान, संतोष कुमार, मुकेश यादव, इम्तियाज अंसारी, वसीम अंसारी, राहुल गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *