WhatsApp Group Join Now
बुचई गांव के एक खपरैल मकान में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति को नुकसान
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बुचई स्थित एक खपरैल मकान में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचीं है। शनिवार की दोपहर 12.30 बजे के करीब कैलाश पासवान पिता स्व बुधन पासवान के मकान में आग लग गई। आग लगने से घर के ऊपर रखे पुआल, लकड़ी का धारन, घरेलू सामान समेत लगभग बीस हजार रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। घर के अंदर लकड़ी से खाना बनाने के दरम्यान चिंगारी के उड़ने से आग पकड़ लिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बरही अग्निशमन विभाग को दिया। दमकल गाड़ी पहुंचने के पूर्व घरवालों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पीड़ित गृहस्वामी कैलाश पासवान ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।

