भोंडो में सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर की गई बैठक, शत्रुघन बने निर्माण समिति के अध्यक्ष
चंदवारा
चंदवारा प्रखंड के ग्राम भोंडो में नव निर्माण सूर्य मंदिर को लेकर पूर्व पसंस वासुदेव साव की अध्यक्षता मंगलवार को बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भोंडो स्थित बेंगादाह नदी के किनारे सूर्य मंदिर का नवनिर्माण किया जाएगा। गिरिडीह के जमुआ स्थित सूर्य मंदिर की तर्ज पर उक्त मन्दिर का निर्माण किया जाएगा। मंदिर निर्माण होने से क्षेत्र के आकर्षण का केंद्र बनेगा। उक्त नव निर्माण मंदिर को लेकर निर्माण समिति का गठन किया गया। जिसमें शत्रुघ्न साव अध्यक्ष, पिंटू कुमार उपाध्यक्ष, प्रेम कुमार गुप्ता सचिव, सुरेंद्र रजक उपसचिव, हरिकेश कोषाध्यक्ष, तालेवर साव निर्देशक, बासुदेव साव व्यवस्थापक मोहन साव गोपाल साव, मीडिया प्रभारी सुखदेव साव, कामेश गुप्ता निगरानी समिति किशोर कुमार, राजीव गुप्ता, अशोक साव सुनील साव, बाल्की साव, लीलाधारी साव, संतोष साव, उप निर्देशक रामू साव, महामंत्री बोलबम साव को चयनित किया गया। बैठक में गांव के ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

